Bhagalpur :बड़ी खबर भागलपुर से है जहां अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस के डर से भागने के क्रम में एक फल व्यापारी की मौत हो गई। जिसके बाद अन्य फल व्यापारियों ने घंटाघर चौक पर टायर चला कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यह मामला स्टेशन चौक का है।आक्रोशित लोगों ने स्टेशन चौक से तिलकामांझी जाने वाली मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.मृतक की पहचान महेश शाह के रूप में को गई है। घटना के बाद लोगों ने सड़क पर आग जलाकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस पहुंची थी, जिसके बाद पुलिस ने फल व्यापारियों पर लाठी चलाना शुरू कर दिया। जान बचाकर भाग रहे फल व्यापारियों में एक भागने के क्रम में गिर गए इसके बाद वह अचेत हो गया, फिर उसकी मौत हो गई।जिसके बाद अन्य दुकानदारों ने शव को घंटाघर चौक पर रखकर खूब बवाल काटा. हंगामा कर रहे दुकानदारों का कहना है कि हम लोग फुटपाथ पर दुकान लगाकर घर का भरण पोषण करते हैं लेकिन जिला प्रशासन के टीम लगातार हम लोग को परेशान करती है।यही नहीं पुलिस प्रशासन कभी फल तो कभी रुपए भी लेकर जाते हैं। आज भी दुकान को हटाने के लिए पुलिस पहुंची थी। हम लोग दुकान हटा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने लाठी चलाना शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर आगजनी शुरू कर दी है. इधर सूचना के बाद दंगा नियंत्रण बल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक यहां आगजनी और हंगामा होते रहा.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट