Join Us On WhatsApp

पुलिस की वर्दी में ठगी का खेल, कोडिंग सिरप बेचने की थी साजिश !

कटिहार में नकली पुलिस टीम को असली पुलिस ने गिरफ्तार किया। राहिल नामक किराना दुकान के मालिक को पकड़ने पहुंचे नकली पुलिस वाले दरअसल कोडिंग सिरप बेचने की साजिश में थे। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी फरार है।

A game of fraud in police uniform, there was a conspiracy to
पुलिस की वर्दी में ठगी का खेल, कोडिंग सिरप बेचने की थी साजिश !- फोटो : Darsh News

कटिहार:  फलका थाना क्षेत्र के मोरसड़ा गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नकली पुलिस टीम को असली पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, गांव के ही राहिल नामक युवक की किराना दुकान पर बीती रात अचानक चार लोग सफेद गाड़ी में पहुंचे और खुद को पुलिस वाला बताकर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने बड़े बाबू के बुलावे का हवाला देते हुए राहिल को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। हालांकि, दुकान पर मौजूद लोगों ने इस घटना का विरोध किया और हंगामा होने पर मामला सार्वजनिक हो गया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये लोग दरअसल कोडिंग सिरप बेचने के लिए दुकान पर आए थे।

यह भी पढ़े: जहानाबाद में कोहरे का फायदा उठाकर चोरो ने किया बड़ा कांड

इस नकली  पुलिस टीम में केवल एक व्यक्ति असली पुलिस का था, जो अनुबंध पर फलका थाना में ड्राइवर के पद पर कार्यरत अमन कुमार है। थाना प्रभारी ने बताया कि अमन उस समय छुट्टी पर था और उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है। असली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक व्यक्ति अभी फरार है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना ने जिले में चर्चा का विषय बन गई है और नकली पुलिस टीम के गलत कृत्य की निंदा की जा रही है। इस तरह की घटनाएं न केवल आम लोगों में डर पैदा करती हैं, बल्कि कानून व्यवस्था की भी चिंता बढ़ाती हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़े: देवा गुप्ता बने मोस्ट WANTED, पकड़ने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपये....

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp