Jahanabad:- तेज आंधी और बारिश के दौरान जहानाबाद में दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।
पहली घटना घोसी थाना क्षेत्र के मोहिदीनपुर गांव की है,जहां खेत से लौट रहे किसान गुड्डू चौधरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।परिजनों के अनुसार,गुड्डू खेत में काम करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई।बारिश से बचने के लिए वह तेजी से घर की ओर भाग रहे थे,लेकिन रास्ते में ही उन पर बिजली गिर गई,जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए।स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें तत्काल काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दूसरी घटना सिकरिया थाना क्षेत्र के कुभंवा-मखदुमपुर गांव की है,जहां दिलीप पासवान की 9 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी घर के बाहर खेल रही थी,तभी अचानक बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई।परिजन तुरंत उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां से पीएमसीएच,पटना रेफर किया गया,मगर पटना ले जाने से पहले ही रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया।इन दोनों घटनाओं से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट