Chapra:- कॉलेज से मार्कशीट लेकर घर लौट रहे छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है.
यह सनसनीखेज मामला सारण जिला का है. यहां के मांझी थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। यह घटना शुक्रवार की शाम का है। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर में एक छात्रा कालेज से मार्कशीट लेकर लौट रही है तभी उसे कुछ अपराधी उठा कर सुनसान जगह पर ले गए और दुष्कर्म करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। उसके बाद उक्त छात्रा अपने घर पहुंच कर आपबीती बताई।
सुबह उसके परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय मांझी थाने को दी।शनिवार को माझी थाना की पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए उक्त छात्रा को मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा।वही जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
मांझी थाना की पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए छात्रा के बताए हुलिए के अनुसार अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार कारवाई कर रही है।मांझी थाना के थानाध्यक्ष अमित राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि सभी कोण से इस मामले की जांच कर रही है की अपराधी कही पहले से हो छात्रा के जानने वाले थे या नहीं,या किसी अनजान अपराधी ने यह जघन्य कार्य किया है। बहरहाल इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।वही थाना प्रभारी ने कहा है कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट