Motihari:- पूर्वी चंपारण की एक लड़की का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई है और ऐसा नहीं करने पर लड़की को कोलकाता के देह व्यापार मंडी में बेच देने की धमकी दी है इसके बाद से पूरा परिवार परेशान है. पीड़ित परिवार ने थाने के साथ ही एसपी से मिलकर बेटी को बचाने के गुहार लगाई है.
यह मामला जिले के चिरैया थाना क्षेत्र से जुड़ा है. पीड़ित पिता चुनचुन सहनी ने बताया कि उनकी बेटी शौच के लिए घर से निकली थी, तभी आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर लड़की को कोलकाता में देह व्यापार के लिए बेच देंगे।उन्होंने एसपी स्वर्ण प्रभात से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चिरैया थाना को प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की बरामदगी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए है।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट