Daesh NewsDarshAd

सरपंच के घर हनुमान आराधना देखने गई बच्ची की निर्मम हत्या, शरीर कई टुकड़ों में मिले

News Image

Bettiah :- बड़ी खबर पश्चिम चम्पारण के मझौलिया प्रखंड के बरवा सेमरा घाट से है, जहां पंचायत के सरपंच के यहां  यहां हनुमान आराधना में गई बच्ची के निर्माण हत्या कर  शव को दूसरे जगह ठिकाने लगा दिया गया. बच्ची का सर शरीर से अलग पड़ा था.शव मिलने के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 मिली जानकारी के अनुसार बरवा सेमरा घाट पंचायत के सरपंच के घर हनुमान आराधना हो रही थी. इसमें शामिल होने के लिए 19 अप्रैल को बच्ची गई थी.वहां से देर रात तक जब घर नही लौटी और तो परिजनों ने  काफी खोजबीन के बाद ने मझौलिया थाना मे गुमशुदगी होने की प्राथमिकी दी थी, वहीं कई दिनों बाद आज बच्ची का क्षत-विक्षत स्थिति में शव बरवा गांव के सिसवानी से मिला है.

 शव मिलने कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर बेेतिया जीएमसीएच मे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस संबंध में  बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मृतक के दोनों हाथ काट दी गई है तथा सिर धड से अलग और बाल छिल दिया गया था। इस तरह निर्मम हत्या कर शव को सिसवानी में फेक दिया था। एफएसएल टीम द्वारा शव की जांच की जा रही है । डॉग स्क्वाड टीम से जांच किया जा रहा है।बच्ची का हत्यारा जल्द ही सलाखों के पीछे होगा । 

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image