Jahanabad :- अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस हादसे से परिवार में चीख पुकार मची हुई है.
यह घटना जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप की है.मृतक 32 वर्षीय अभिषेक कुमार परसबिगहा थाना क्षेत्र के करौता गाँव के निवासी थे और सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोनवां में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।वे शहर के गांधी मैदान के समीप अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किराए के मकान में रहते थे। गुरुवार की रात भी पत्नी और बच्चे घर में ही थे।सभी लोग सोए हुए थे इसी बीच वे एक दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली।परिजनों ने बताया कि अभिषेक ने शेयर बाजार में काफी पैसा लगाया था और हाल ही में शेयर बाजार में हुए भारी गिरावट से उन्हें काफी नुकसान हुआ था. इस वजह से वे गहरे मानसिक तनाव में रहते थे। इसके साथ ही स्कूल के कामकाज और ऑफिस के दबाव को लेकर भी वे काफी चिंतित रहते थे ।इससे अभिषेक के व्यवहार में पिछले कुछ दिनों से तनाव के लक्षण दिखाई दे रहे थे। परिवार के लोगों ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की थी,लेकिन लगातार बढ़ते मानसिक दबाव ने उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।
वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।जांच पड़ताल के उपरांत ही आत्महत्या का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। इधर उनकी मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट