Daesh NewsDarshAd

बच्चों के विवाद में नालंदा में एक दिव्यांग की निर्मम हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप..

News Image

Nalanda :-एक दिव्यांग युवक की बेरहमी से तलवार से काटकर हत्या करने का मामला नालंदा जिला से सामने आया है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 मिली जानकारी के अनुसार हत्या की यह घटना नालंदा थाना क्षेत्र के रंगीला बिगहा गांव की है. मृतक की पहचान राजू यादव के तौर पर की गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोसियों के विवाद में दिव्यांग की तलवार से पैर काटकर हत्या कर दी गई. पड़ोसी श्रवण गोप और वीरेंद्र गोप के बच्चों में 12 मार्च को खेलने के दौरान झगड़ा हुआ था. बच्चों के विवाद में दोनों पड़ोसी आपस में भिड़ गए. वीरेंद्र ने श्रवण की पत्नी को पीटकर घायल कर दिया था. उसी दिन घायल पत्नी को पटना रेफर कर दिया गया था. 4 दिन बाद 16 मार्च को श्रवण अपने दोस्त राजू के साथ इलाज के पैसे लेकर पटना जा रहा था. रास्ते में वीरेंद्र और उसके सहयोगियों ने दोनों को घेर लिया. वीरेंद्र ने श्रवण पर हमला कर दिया. जब दिव्यांग राजू ने बीच-बचाव किया तो उसका पैर काट दिया. 16 मार्च को ही राजू को पटना रेफर किया गया. हमले में श्रवण भी घायल हुआ था. राजू की इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गई. राजू दाएं पैर से दिव्यांग था. गांव में ही खेती-बाड़ी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था. वह 2 बच्चों का पिता था, जिनके सिर से पिता साया उठ गया. 

परिजन ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. अभी तक नालंदा थाना की पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए नहीं आई है. जिसके कारण बदमाशों का हौसला बुलंद हो चुका है. अभियुक्त अपराधी प्रवृत्ति का है. आए दिन गांव में झगड़ा मारपीट करते रहता है. 

वहीं, घटना के संबंध में नालंदा थानाध्यक्ष निशी कुमार ने बताया कि आरोपी घटना के बाद गांव छोड़ फरार है. मारपीट का आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसमें एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है. कुल 10 लोगों के खिलाफ आवेदन मिला था. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है. इलाज के क्रम में जख्मी दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई है. 

 नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image