Patna :-बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां आज सुबह मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने एक चार पहिया वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने सर्कुलर रोड पर एक तेज रफ़्तार कार इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गई जिसके बाद इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सीडेंट होते हुए गाड़ी का सुरक्षा बैलून निकल गया, जिससे कर चालक की जान बार-बार बची है. सूचना के बाद सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की है. पुलिस के द्वारा गाड़ी को जप्त कर लिया गया है वहीं गाड़ी का चालक वाहन से निकल गया है.