Purnia - खबर पूर्णिया जिले से है,जहां पूर्णिया के मरंगा थाना स्थित इंडस्ट्रियल बेल्ट में बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गयी,धुएं के गुबार से पूरा इलाका भर गया। इस अगलगी से आसपास के फैक्ट्री मालिक में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, क्योंकि आपका फैलाव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा था.
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और इसमें सब कुछ जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ कई. लोगों का कहना है कि बैटरी के पानी से आग लगी है. बैटरी फैक्ट्री कंपनी के मालिक प्रवीण कुमार ने बताया कि लोगों ने आग लगने की सूचना दी और इसके बाद जब तक यहां पहुंचा तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर चुका था फिलहाल जांच के बाद ही या पता चल पाएगा कि आप कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ है.
पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट