Daesh NewsDarshAd

पूर्णिया में छात्रावास में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से सब कुछ खाक..

News Image

Purnia :- बड़ी खबर पूर्णिया से है, जहां पूर्णिया से एक छात्रावास में भीषण आग लग गई, जिसके बाद सब कुछ जलकर खाक हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार शहर के खजांची हाट थाना अंतर्गत लॉ कॉलेज के पास मंडल लॉज में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग लगी के दौरान छात्रावास में रखा छह एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ इससे आग विकराल रूप धारण कर लिया चारों तरफ सिर्फ आग की उठती लपट देखकर आसपास के लोग डर गये। 35 कमरे का पूरा लॉज जलकर स्वाहा हो गया। आग ने पूरे हॉस्टल को अपने आगोश में ले लिया। आगलगी की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया.

   लॉज में करीब 20 गैस का सिलेंडर रखा हुआ था। जिसमें छह बडा सिलेंडर ब्लास्ट किया है। जबकि अन्य गैस सिलेंडर को छात्रों ने जान जोखिम में डालकर बाहर निकाल लिया। लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई । छात्रों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।लॉज में रहने वाले छात्रों का सब सामान जलकर समाप्त हो गया। घटना के बाद जिला प्रशासन की और से सदर अनुमंडल पदाधिकारी पथ गुप्ता विधायक विजय खेमका भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता और सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और छात्रों की मदद का आश्वासन दिया

 पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image