Daesh NewsDarshAd

दरभंगा में कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग , दूसरे जिलों से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी..

News Image

Darbhanga :-हाइवे NH 27 से सटे विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के महिंद्रा एजेंसी के पास कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें काफी नुकसान हुआ है.

कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग से सारा समान धू -धू कर जल गया।आग की लपटें काफी तेज होने के कारण बगल के हाइवे NH-27 पर अफरातफरी मच गई।सूचना मिलते पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची ,आग पर काबू  पाने का प्रयास करना पड़ा.आग की भयावहता को देखते हुए आस पास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया.

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image