Jahanabad :- खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर फट गया जिसकी वजह से भीषण आग लग गई जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया वहीं इस आग महिला और उनका एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया.
यह हादसा जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के डकरा पंचायत के अलबेला नगर गांव के शत्रुघ्न प्रसाद के घर में हुई है. शत्रुघ्न प्रसाद की घायल पत्नी मंजू देवी ने बताया कि वो मंगलवार की शाम सिलेंडर लेकर आई थी और आज बुधवार को गैस सिलेंडर लगाकर सुबह जब उन्होंने खाना बनाने के लिए माचिस जलाया तो आग की लपटे निकलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज उठने लगी कि जान बचाना मुश्किल हो गया हो गया देखते ही देखते आग कि लपटे पूरा घर की चपेट ले लिया। घर में मेरे बच्चे सोए हुए थे। आग की लपेट तेज रहने के कारण उसे बाहर निकलने का प्रयास करने लगी जिसके कारण गंभीर रूप से झुलस गई और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
आज की सूचना पर आसपास के लोग भी दौड़कर आय पर आग की लगता इतनी तेज थी कि उसे बुझाना मुश्किल हो रहा था. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक काफी नुकसान हो चुका था.शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.लगभग तीन लख रुपए की संपत्ति जल गयी. अब हमलोग खाने के लिए भी मोहताज हो गए।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट