Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नवादा में बस में बड़ी मात्रा में मिली शराब,तो ड्राइवर और खलासी भी हुआ गिरफ्तार..

A large amount of alcohol was found in a bus in Nawada, the

Nawada :- बिहार-झारखंड अंतरराज्यीय सीमा स्थित रजौली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यात्री बस में छुपा कर ले जा रही बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है.

 उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जय माता दी बस से केविन में इनवर्टर वाला बैटरी के चार कार्टून में अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक भरा हुआ पाया गया। पूछताछ के क्रम में बस के दोनों ड्राइवर एवं दोनों खलासी के द्वारा स्वीकार किया गया कि रानीगंज में एक व्यक्ति के द्वारा यह चार कार्टून लाकर दिया गया था। जिसे मुजफ्फरपुर तक ले जाना था। उन सभी को इस बात की जानकारी थी कि इस बैटरी के कार्टून में विदेशी शराब है। प्रत्येक कार्टून के लिए ₹2 हजार भाड़ा के रूप में दिया गया था। 

वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक बबलू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विशु हेंब्रम के द्वारा 431 टेट्रा अंग्रेजी शराब में मैकडॉबेल्स नंबर एक सेलिब्रेशन सिलेक्ट 30 गोल्ड रम 180 एमएल का 96 टेट्रा पैक और ऑफीसर्स चॉइस इलाइट व्हिस्की 180 एमएल का 335 टेट्रा पैक कुल मात्रा 77.580 लीटर के साथ दोनों ड्राइवर एवं दोनों खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही बस को भी जप्त कर लिया गया। बस का रजिस्ट्रेशन संख्या डब्ल्यू बी 41 जे 8709 है।गिरफ्तार ड्राइवर एवं खलासी की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी सुरेंद्र कुमार साव, पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव निवासी संतोष कुमार महतो, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी संतोष राय,  दरभंगा जिले के मानीगाछी थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव निवासी मो कैफ के रूप में की गई है। गिरफ्तार चारों ड्राइवर एवं खलासी पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 नवादा से हिमांशु की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp