पटना: बिहार में हिजाब विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एक महिला आयुष चिकित्सक के चेहरे से हिजाब खींचने का मामला अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया तो अब बिहार में ऑल इंडिया ज्वेलर एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने एक फैसला जारी किया है कि अगर आप अपने चेहरे पर हिजाब पहन कर आभूषण दुकान में आयेंगे तो आपको दुकानदार जेवर नहीं दिखायेंगे। फेडरेशन ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर आपको आभूषण की खरीददारी करनी है तो फिर अपना चेहरा खोल कर दुकान में आयें।
अब इस मामले में बिहार में राजनीति तेज हो गई है। भाजपा के नेता एवं पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बुर्का हर जगह बैन होना चाहिए चाहे वह सरकारी कार्यालय हो या कोई दुकान। कहीं भी पहचान छुपा कर जाना गलत है और फेडरेशन का यह कदम स्वागतयोग्य है। इस पर सख्त कानून बनना चाहिए ताकि किसी भी सार्वजनिक जगहों पर कोई हिजाब पहन कर न जा सके।
यह भी पढ़ें - हिजाब विवाद वाली नुसरत की जॉइनिंग को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, आज था लास्ट डेट...
इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक ने कहा कि इस मामले में सरकार कठोर कानून बनाये और इसका पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सनातन निंदा कानून बनाये जाने की भी बात कही और कहा कि अगर कोई सनातन धर्म के सम्मान को ठोकर पहुंचाता है तो फिर उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर भी हमला किया और कहा कि राजद और कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी है और ये लोग वोट लेने के लिए यह लोग देश को कहाँ से कहाँ से पहुंचा चुके हैं। केंद्र में मोदी जी की 11 वर्ष और बिहार में नीतीश कुमार की 20 वर्षों से सरकार है और डबल इंजन की सरकार में ऐसी मानसिकता वाले लोग गर्त में जा रहे हैं।
इस दौरान हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि जिस मानसिकता के लोग वहां हिंदुओं को जला रहे हैं उसी मानसिकता के लोग यहां भी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जब जमानत नहीं दी तो अर्बन नक्सल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के विरुद्ध विवादित बयान दे रहे हैं। ये लोग खुद ही कब्र में जाने के लायक हैं और JNU तक में सिमट कर रह गए हैं। अब ऐसी मानसिकता के लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए सख्त कानून बनाये जाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें - RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की होगी छुट्टी? बिहार लौटने पर तेजस्वी कर सकते हैं पार्टी में बड़ा बदलाव...