Barh :- बर्थडे पार्टी के नाम पर पटना जिले के बाढ़ में एक रेस्टोरेंट में शराब पार्टी चल रही थी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया, पुलिस ने पार्टी मना रहे अच्छा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रेस्टोरेंट को सील कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 से सटे रोटी-बोटी फैमिली रेस्टोरेंट में मध्य रात्रि पुलिस ने बर्थ-डे पार्टी में शराब पी रहे छः लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से शराब की बोतल भी बरामद की गई है। अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि शाम से ही वहां बर्थडे पार्टी की जा रही थी।सीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि होटल में कुछ लोग मिलकर शराब पी रहे थे, जो बिहार में पूर्णतः बंद है। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और होटल से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही होटल को सील भी कर दिया गया है। आगे की विधिसम्मत कार्यवाई की जा रही है।
वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देर रात्रि सूचना मिली कि रोटी बोटी फैमिली रेस्टोरेंट में कुछ लोग शराब की पार्टी कर रहे हैं। अविलंब थाना के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और छापामारी की गई। वहीं होटल संचालक मौके से फरार हो गया। शराब की पार्टी मनाते 6 लोगों को पकड़ा गया है, वहीं टेबल पर रखे आधी बोतल शराब भी बरामद की गई है। वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है। बिहार में पूर्णतः शराबबंदी होने के बावजूद भी होटल संचालक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में शराब पिला रहे थे, जिस कारण होटल को भी सील कर दिया गया है।
बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट