पटना: सारण में शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वाजिद भरहों गाँव की है जहाँ बीती शाम एक गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया जिसमें 9 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों में एक बच्चा और तीन महिलाऐं भी शामिल हैं। घटना के बाद सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ सभी का प्राथमिक इलाज के बाद PMCH रेफर कर दिया गया। घटना में नागेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य की स्थिति गंभीर है। घायलों की पहचान बबलू राय, संजय राय, निशु देवी, मुनकीय देवी, आशा देवी, उमाशंकर और कृष्ण कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई और फिर जोरदार धमाका हुआ जिसमें सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी नरेश पासवान और थानाध्यक्ष अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। मृतक नागेंद्र सिंह के परिवार में शोक व्याप्त है वहीं परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। मामले में सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि स्थानीय थाना की पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - BJP के नेता मुसलमानों को बेटी..., कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने पटना में दिया बड़ा बयान