भोजपुर: बिहार में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं ट्रेन कुछ देर तक मौके पर रुकी रही वहीं यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और उसके कुछ देर बाद फिर ट्रेन को रवाना किया जा सका। घटना पटना-मुगलसराय रेलखंड पर उदवंतनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरा सासाराम पैसेंजर ट्रेन जब उदवंतनगर क्रॉसिंग के समीप पहुंची उसी वक्त रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रेन की चपेट में आ गया। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में ट्रैक्टर के आते ही जोरदार आवाज हुई और इंजन फंस गया जिसे ट्रेन ने करीब 500 मीटर तक घसीटा। ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाई लेकिन ट्रेन रुकते रुकते काफी आगे बढ़ गई थी। हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल से केरल तक: BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का लक्ष्य, बिहार से शुरू हुई जीत...
टक्कर के बाद तेज आवाज से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद ट्रेन काफी देर तक मौके पर फंसी रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजन से ट्रैक्टर के इंजन को अलग किया। काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को हटाने के बाद ट्रैक की जांच कर रेल सेवा दुबारा बहाल की जा सकी।
यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर अगर गलती से भी किया ऐसा तो भरना होगा एक करोड़ रूपये तक का जुर्माना, हो सकती है 7 वर्ष की जेल भी...