गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के दिन गोपालगंज में पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से टल गई। पुलिस ने एक कुख्यात को कार्बाइन समेत कई हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गोपालगंज में शुक्रवार को एक हाईप्रोफाइल हत्या की घटना पुलिस की तत्परता से टल गई। पुलिस ने कुख्यात अपराधी को घटना अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को गोपालगंज नगर थाना की पुलिस ने तुरकाहा मोड़ के पास वाहन जांच अद्भियाँ के दौरान बाइक सवार कुख्यात अपराधी फहीम सिद्दीकी उर्फ़ बाबर को एक देशी कार्बाइन, पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में कुख्यात ने बताया कि वह जमीन कब्जा करने के मामले में एक हाई प्रोफाइल व्यक्ति की हत्या करने की फ़िराक में था और इसलिए वह हथियार के साथ शहर में आया था लेकिन पुलिस ने उसे पकड लिया।
यह भी पढ़ें - CM बनने का सपना तो टूट गया, नेता प्रतिपक्ष बन पाएंगे तेजस्वी या..., क्या है नियम...
एसपी ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी कुख्यात अपराधी बाबर का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके ऊपर राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में पांच किलो सोना लूट कांड, सीएए के विरोध में प्रदर्शन और उपद्रव, अवैध हथियार रखने समेत कई अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। उसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि जमीन कब्ज़ा करने के मामले में हत्या करने की साजिश थी और उसी कारण से आया था। फ़िलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कुख्यात को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है जबकि साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - लालू यादव को याद आने लगे पुराने साथी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहुंचे मुलाकात करने, रोहिणी के मामले में...
गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव