Bakhtiyarpur - पुलिस वाले के घर में भीषण डकैती की घटना हुई है. पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रवाईच गांव के वार्ड संख्या 3 निवासी रिटायर्ड RPF के ASI सत्यदेव सिंह के घर डकैती की घटना हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार आठ की संख्या में आये डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते चल दिये।गृह स्वामी के अनुसार डकैतों ने 93 हजार नगद,जेवर एवं अन्य सामान ले गये।
घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 अभिषेक सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जाँच में जुट गये।पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए FSL एवं डॉग स्क्वाइड की टीम को बुलाया गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू पर गहन छानबीन कर रही है शीघ्र हीं अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
बख्तियारपुर से गौरीशंकर प्रसाद की रिपोर्ट