Join Us On WhatsApp

बिहार में टल गई बड़ी ट्रेन दुर्घटना, एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में अचानक...

बिहार में टल गई बड़ी ट्रेन दुर्घटना, एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में अचानक...

A major train accident was averted in Bihar.
बिहार में टल गई बड़ी ट्रेन दुर्घटना, एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में अचानक...- फोटो : Darsh News

पटना: सोमवार को बिहार में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रेन के जनरल डिब्बे में अचानक धुआं उठने से यात्रियों में हडकंप मच गया जिसके बाद यात्री इधर उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल प्रशासन तुरंत हरकत में आई और समय रहते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें     -         गृह मंत्री सम्राट चौधरी के चेतावनी का नहीं है कोई असर, राजधानी में अपराधी ने थाना के समीप युवक को गोलियों से भूना...

घटना राजधानी पटना से सटे सदिशोपुर रेलवे स्टेशन की है जब राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने मामले की सूचना ट्रेन में मौजूद  टीटीई और गार्ड को दी जिसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आई। आनन फानन में रेल कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया और अच्छी तरह छानबीन के बाद फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। धुआं की वजह से ट्रेन करीब 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। घटना में किसी तरह की कोई हानि की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें     -         मेरे पास कोई काम नहीं..., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर माफिया और अपराधियों को दी चेतावनी कहा...

पटना से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp