नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती शाम जोरदार धमाके में अब तक 12 लोगों की जान चली गई जबकि करीब दो दर्जन लोग जख्मी हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। दिल्ली ब्लास्ट में बिहार के एक व्यक्ति की भी जान गई है। दिल्ली धमाके में बिहार के बिहार के समस्तीपुर के पंकज सहनी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पंकज सहनी दिल्ली में 22 साल के पंकज सहनी कैब चलाते थे। पंकज सहनी अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए स्टेशन जा रहे थे तभी इस हादसे का शिकार हो गए। पंकज ने अपने हादसे से पहले अंतिम बार 4:30 बजे अपने दादा से बात की थी।
यह भी पढ़ें - दूसरे चरण के मतदान के बीच CM नीतीश पहुंचे ललन सिंह आवास फिर JDU ऑफिस, बढ़ी गहमागहमी...
पंकज समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर फतेहपुर वार्ड संख्या 7 के रामबालक सहनी का बेटा था। पंकज की मौत से उसके परिवार समेत पूरे इलाके में मातम पसर गया है। घटना को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस और NIA समेत अन्य जांच एजेंसियों ने आतंकी हमला का आशंका जाहिर किया है। घटना के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह भी घटनास्थल पर पहुंचे और आज उन्होंने हाई लेवल मीटिंग की।
यह भी पढ़ें - जहानाबाद और कैमूर में सुबह से वोट करने पहुंच रहे मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स में दुख रहा उत्साह