Aurangabad :- अपने ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आए एक व्यक्ति की शराब पीने से मौत हो गई, इसके बाद शादी समारोह की खुशी मातम में बदल गई, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.
यह घटना औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोडीहा गांव की है। मृतक के ससुर महावीर राम ने बताया कि उनकी पोती की शादी में उनकी बेटी और दामाद राधेश्याम यहां आये थे। शादी के बाद वह गोडीहा गांव चला गया। वहां अर्जुन और उसकी पत्नी ने उसे शराब पिलाई।शराब पीकर वापस आने पर वह घर के पास ही गिर पड़ा और वहीं उसकी मौत हो गई। पत्नी पन्ना देवी ने बताया कि कई बार शराब पीने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना।मृतक के दो बच्चे 13 साल की बेटी सलोनी और 8 साल का बेटा आनंद अब बेसहारा हो गए हैं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, वही शराब पिलाने के आरोपी अर्जुन तथा उसकी पत्नी प्रतिमा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 3 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि राधेश्याम की मौत शराब के सेवन से हुई है या कोई और वजह है.