Motihari :- शादी के महज दो माह बाद ही विवाहिता की हत्या कर दी गई, हत्या का आरोप पति और उनके ससुराल वालों पर लगा है, सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है जबकि आरोपी पति समेत पूरा परिवार फरार हो गया है.
यह घटना पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली के करमैनी भारगांवा की गांव की हैं.मिली जानकारी के अनुसार सुगौली थाना क्षेत्र के भरगावा पंचायत के करमैनी निवासी सोनू आलम से जौकटिया निवासी नूरी खातून की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से करीब दो माह पहले हुई। मंगलवार की सुबह नवविवाहिता के परिजनों को खबर मिली कि पुत्री की हत्या कर दी गई है।सूचना मिलते ही मृतका के परिजन करमैनी पहुंचे,जहां उनकी पुत्री मृत पड़ी हुई थी। सभी परिजन मृतका के शव से लिपट कर रोने चीखने लगे।उन लोगो ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के 112 पर खबर दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।पुलिस ने घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों व मृतका के परिजनों से ली।पुलिस मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना चली गई।मृतका के परिजनों ने बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए मेरी पुत्री की हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया।पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट