Daesh NewsDarshAd

CNG टैंकर और ट्रक में भीषणटक्कर से लगी आग, पांच की मौत, दो दर्जन झूलसे..

News Image

Desk - CNG गैस से भरे टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई जिसके बाद सीएनजी टैंकर में विस्फोट हो गया, जिससे टैंकर में आग लग गई और यह आग सड़क से गुजर रही यात्री बस के साथ ही कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, इस वजह से बड़ा हादसा हो गया और इसमें 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है. झुलसे हुए अधिकांश लोग की स्थिति  गंभीर है.

 यह भीषण हादसा राजस्थान राजधानी जयपुर में आज पहले सुबह हुई है. अजमेर रोड के भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास CNG गैस से भरे एक टैंकर और ट्रक में टक्कर हुई, इससे CNG टैंकर में ब्लास्ट हो गया. इससे उसमें जबर्दस्त आग लग गई. टैंकर में यह ब्लास्ट पेट्रोल पंप के पास हुआ. इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे कई वाहन आ गए. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप घारण कर लिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. 

 आग की सूचना पर 20 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची और उस पर काबू पाने का प्रयास किया. आग ने टैंकर के आसपास खड़े और चल रहे करीब 15-20 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा जहां हुआ उसके ठीक पास में पेट्रोल पंप था. गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची.आग इतनी भीषण थी कि उसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी.

 वही हादसे की सूचना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के बारे में जानकारी ली उन्होंने स्थानीय जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को  बेहतर इलाज का निर्देश दिया, इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्य को भी तेजी से निपटाने का निर्देश दिया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image