नालंदा: शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर थे और उन्होंने ताबड़तोड़ कई जनसभाएं की। इस दौरान नालंदा के बिहारशरीफ में अमित शाह की रैली के दौरान सुरक्षा में भारी चूक हुई और एक दिव्यांग व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ लेकर कार्यक्रम स्थल के पास तक पहुंच गया। हालांकि मामला सामने आने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आनन फानन में पकड़ा और थाना ले गई। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
बताया जा रहा है कि उक्त दिव्यांग व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वहां पेट्रोल और हाथ में एक तख्ती लेकर पहुंचा था। इस दौरान उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की। हालांकि समय रहते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और किसी बड़ी घटना को टाल दिया। दिव्यांग व्यक्ति ने कहा कि वह भी भाजपा का समर्थक है लेकिन स्थानीय विधायक ने उसकी जमीन हड़प ली है। उसने कहा कि मैं न्याय के लिए बार बार इंसाफ की गुहार लगता रहा लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस के अंदरूनी कलह को ठीक कर लेंगे कृष्णा अल्लावारू, CM नीतीश और राहुल गांधी को लेकर कहा...
व्यक्ति के हाथ में तख्ती पर भी लिखा था कि मैं भाजपा का समर्थक हूँ, और भाजपा के मंत्री सह विधायक डॉ सुनील कुमार मेरे पड़ोसी हैं। उन्होंने जबरन मेरी जमीन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। अमित शाह जी आप बताएं मैं भू माफिया को वोट क्यों दूँ। वहीं उसकी पत्नी ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए, विधायक ने मेरा घर लूट लिया है। हम कई वर्षों से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं लेकिन हमें इंसाफ नहीं मिल रहा। हमें कोई विधायक की प्रताड़ना से बचा ले।
मामले को लेकर बिहार थानाध्यक्ष ने कहा कि उक्त व्यक्ति जमीन से संबंधित कुछ विवाद बता रहा है। फ़िलहाल उसे समझा बुझा कर घर भेज दिया है। उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिस की थी, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका। उससे आवेदन की मांग की गई है, आवेदन मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - मंच पर चढ़ते ही टूट गया अनंत सिंह का मंच, गिरे धराम से फिर तो...
नालंदा से मो महमूद की रिपोर्ट