Jahanabad :-शादी समारोह में डांस प्रोग्राम के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में जहानाबाद में बड़ा हादसा हो गया. गोली लगने से एक 17 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई जबकि एक 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के कोरमा गांव की है. बताया जाता है कि कोरमा गाँव निवासी विजय बिंद के बेटी की थी और मखदुमपुर थाना क्षेत्र के धिराबीघा गांव से बारात आई थी।उसी में चार डांसर को बुलाया गया था। और डांस का प्रोग्राम चल रहा था तभी किसी नें हर्ष फायरिंग कर दिया जिसमें 17 वर्षीय रौशन कुमार एवं 10 वर्षीय प्रीति कुमारी को पेट में गोली लग गई। जैसे ही गोली लगी वहाँ अफरा तफरी का माहौल हो गया घटना के बाद दोनों के परिजनों नें इलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले गए जहां इलाज के दौरान रौशन कुमार की मौत हो गई जबकि प्रीति कुमारी का इलाज चल रहा है। रौशन कुमार इकलौता पुत्र था इसके मौत के बाद घर का चिराग बुझ गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि विजय बिद के बेटी की शादी थी उसी में डांस प्रोग्राम हो रहा था उसी में हर्ष फायरिंग हुआ है जिसमें दो लोगों को गोली लगी है जिसमें एक की मौत हो गई है।एक का इलाज चल रहा है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। गोली चलाने का आरोप व विजय बिंद के साला के बेटा पर लगा है.पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.इधर घटना के बाद लड़की के परिवारवाले घर छोड़कर फरार हैं।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट