Patna :- राजधानी पटना में नाबालिग लड़की के साथ होटल में गैंगरेप की घटना सामने आई है. महिला दोस्त के साथ होटल में पहुंची नाबालिक के साथ तीन लड़कों ने पहले दोस्त बनकर मौज मस्ती की, फिर लड़की को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया,और जबरदस्ती गंदा काम किया.
यह घटना पटना के दीघा थाना क्षेत्र की है.पीड़िता दो दिन पहले घर से निकली थी और वापस नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, इस बीच दीघा थाने की डायल 112 को एक लड़की के नशे में होने की सूचना मिली थी, उसके बाद उसे पकड़ कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल चेकअप कराया गया. पीड़िता खुद के साथ गलत काम होने की शिकायत कर रही है, उसने एक महिला दोस्त और अन्य लोगों का भी नाम लिया है. पुलिस संबंधित लोगों की तलाश कर रही है और होटल के संचालक से भी पूछताछ कर रही है ताकि पूरे मामले का पता चल सके.