Motihari News : मोतिहारी जिले के शिवम झा को महिलाओं की फोटो एडिट कर INSTAGRAM पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने SOCIAL MEDIA के दुरुपयोग पर सख्त नजर रखी है। बिहार के मोतिहारी में एक युवक की गंदी शौक ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आजकल सोशल मीडिया न केवल युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है बल्कि, उन्हें जेल भी पहुंचा रही है। मोतिहारी के पताही थाना इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां, INSTAGRAM पर महिला की फोटो वायरल करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है।
मोतिहारी में इन दिनों पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों की पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष नजर रख रही है। क्योंकि, युवा पीढ़ी का अधिकत समय सोशल मीडिया पर बीत रहा है। इस दौरान कई लोगों के SOCIAL MEDIA प्लेटफफॉर्म से छेड़छाड़ और महिलाओं की फोटो को एडिट कर वायरल करने के मामले लागातार आ रहे थे। ऐसे में मोतिहारी पुलिस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखी है।
सोशल मीडिया ने कई लोगों को पहचान दिलाई है तो कईयों को बदनाम भी किया है।
मोतिहारी जिले के पताही निवासी शिवम झा ने महिलाओं की फोटो को इंस्टाग्राम पर एडिट कर वायरल करता था। जिससे गांव के लोग परेशान थे। पुलिस को शिकायत मिली कि, शिवम झा गांव की महिलाओं की फोटो को एडिट कर वायरल करता है। वहीं जांच के दौरान शिवम झा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई एडिटेड वीडियो भी मिले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका SOCIAL MEDIA अकाउंट बंद करवा दिया।आरोपी युवक को IT ACT की धारा के तहत जेल भेज दिया गया है।