Daesh NewsDarshAd

नालंदा में अचानक चलती कार में लगी आग, दो बच्चे समेत 6 यात्री थे सवार..

News Image

Nalanda :- दो बच्चे समय 6 यात्री कार से जा रहे थे तभी अचानक कार में आग लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों की जान बच पाई.यह हादसा 

नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र खैरा गांव स्थित शंकर चिमनी भट्ठा के निकट हुई है.

 स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इंजन से धुएं निकलने के बाद कार के अंदर बैठे चालक को घटना का आभास हुआ. उसी  दौरान गाड़ी लॉक हो गई. किसी तरह स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर चालक सहित 6 लोगों को बाहर निकाला,इस बीच कार में आग अचानक तेज होने लगी.देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया, और कार धू -धू कर जलकर रात हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीच सड़क पर धान का पूआल रखा हुआ था यही पुआल पहिया में फस गया जिसके कारण पहिया जाम कर गया और चलते समय कार में आग लग गई. इस कार में कुल 6 लोग थे जिनमे दो बच्चे भी सवार थे. जिन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया. वहीं, घटना के संबंध में वेन थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

 रिपोर्ट - मो. महमूद आलम, नालंदा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image