Chapra -पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अंतर्गत दिघवारा के पश्चिम रेलवे फाटक के पास एक मालगाड़ी का सेंट्रल कपलर टूट जाने से मालगाड़ी दो हिस्सों में विभक्त हो गई इस बात की जानकारी ड्राइवर को नहीं मिली। उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मालगाड़ी के ड्राइवर का ध्यान चिल्लाकर अपनी और आकृष्ट किया गया और जब मालगाड़ी के चालक को इसकी जानकारी दी गई तो उसने इस माल ट्रेन को रोका। और उसके बाद माल ट्रेन को पीछे किया गया।
तथा दिघवारा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को जब इस बात की जानकारी मिली तो हुए टेक्निकल स्टाफ के साथ घटनाएं स्थल पर पहुंचे जो मालगाड़ी के कपलिंग को ठीक कर फिर से जॉइंट करके आगे के लिए रवाना किया गया।
यह घटना दिघवारा के पश्चिम रेलवे फाटक के पास हुई इस कारण एन एच 19 पर लगभग 1 घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। और उसके बाद जाम की स्थिति बन गई।
इस मामले में स्टेशन अधीक्षक दिघवारा के द्वारा बताया गया कि इसकी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए ऊपर भेजी जा रही है। कि जहां से मालगाड़ी चली और बीच के स्टेशनों पर प्रोसीड सिग्नल देते समय रेल कर्मचारियों ने इस और ध्यान नहीं दिया। हालांकि बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई है लेकिन इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट