Khusrupur :- पटना जिला के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर में पुराने विवाद में अनमोल कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद अनमोल कुमार को खुसरूपुर पीएचसी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया, पर वहां इलाज के दौरान अनमोल की मौत हो गई.
इस सूचना के बाद खुसरूपुर के पुलिस पदाधिकारी बच्चन पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेजा गया ।इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी परिवार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।इस मामले में पुलिस घटना के बाद से हीं छापेमारी कर रही है,पर अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना के बाद गांव में भीषण तनाव व्याप्त है।संभावित अनहोनी की आशंका से ग्रामीण सहमे हुए हैं।बताते चलें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना वर्ष 2022 हत्या कांड का प्रतिशोध है । उक्त हत्या कांड में अरुण सिंह और पत्नी मंजू देवी की हत्या कर दी गई थी जिसमें मृतक अनमोल और पिता उदय भी आरोपी थे ।अनमोल उस हत्या कांड में लगभग 1वर्ष पूर्व बेल पर छुटा था जबकि हाल के दिनों में ।बेल पर आने के बाद से अभी तक ये लोग खुसरूपुर बाजार में हीं रह रहे थे घटना के दिन हीं ये लोग अपने घर की सफाई करने गये थे तभी वारदात हो गयी।हालांकि मृतक के पिता उदय कहते हैं कि वर्ष 2022 हत्या कांड में मै नहीं था लेकिन उस वक्त भी हमलोगों को घसीटा गया और आज फिर मेरे परिवार के साथ गोली बारी और हत्या कांड जैसी घटना को अंजाम दिया गया है।हालांकि एफ एस एल की टीम भी घटना स्थल का जांच की ।
गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट