Join Us On WhatsApp

सड़क हादसों पर लगाम लगाने कैमूर में उठाया नया कदम, जानिए कैसे?

कैमूर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जागरूकता रथ रवाना, वाहन चालकों को हेलमेट और सीटबेल्ट का पालन करने की दी जा रही है सलाह, दुर्घटनाओं में कमी लाने का लक्ष्य।

A new step has been taken in Kaimur to curb road accidents,
सड़क हादसों पर लगाम लगाने कैमूर में उठाया नया कदम, जानिए कैसे?- फोटो : Darsh News

कैमूर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत कैमूर जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। बुधवार को जिलाधिकारी नितिन कुमार सिंह ने जिले में वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष “जागरूकता रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम ओमप्रकाश मंडल, डीटीओ रवि रंजन, एडीटीओ आलोक कुमार सिंह और MVI भी मौजूद रहे।

जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों और मुख्य सड़कों पर 31 जनवरी तक भ्रमण करेगा। मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों की जान बचाना है। डीटीओ रवि रंजन ने बताया कि रथ के माध्यम से वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट बांधने और मोटर वाहन नियमों का पालन करने की जानकारी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें; Answer Key कुछ और, रिजल्ट कुछ और! STET छात्रों का फूटा गुस्सा

कैमूर जिले में पिछले कुछ वर्षों में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है, जिसे देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। डीएम नितिन कुमार सिंह ने कहा कि सभी को नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: आरक्षण लिया तो जनरल सीट का सपना खत्म!

अभियान में पोस्टर, स्लोगन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जागरूकता रथ मोबाइल वैन के रूप में कार्य करेगा और विशेषज्ञ भी वाहन चालकों को सुरक्षा संबंधी सलाह देंगे। परिवहन विभाग ने आमजन से सहयोग की अपेक्षा की है। जिला प्रशासन का मानना है कि सामूहिक प्रयास से सड़कें सुरक्षित बन सकती हैं। सभी से आग्रह है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहें।

कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp