Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में तेज आंधी में ताड़ का पेड़ युवक पर गिरा..

News Image

Jahanabad:- तेज आंधी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बिहार में मौत का सिलसिला जारी है. जहानाबाद में दो दिन पूर्व आए तेज आंधी के कारण  एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हुई थी और आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई है.

जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के मडई गांव के पास तेज आंधी के कारण ताड़ का पेड़ उखड़ गया और उसके नीचे दबकर नीतीश नामक युवक की मौत हो गई.मृतक के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार अपने घर से खेत पर घूमने के लिए बधार में गया था,तभी अचानक तेज आंधी आ गयी जिसके कारण ताड का पेड़ इसके शरीर पर गिर गया, जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई.जब वह घर नहीं लौटा तो लोग खोजबीन करने लगे लेकिन उसके बाद भी कहीं अता-पता नहीं चल सका। इसकी सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई।रविवार को सुबह गांव के कुछ लोग नदी के किनारे बधार में गए तो आसपास से बदबू आ रही थी तभी नजदीक जाकर देखा गया तो इस व्यक्ति पर ऊपर ताड़ का पेड़ गिरा हुआ था और इसकी मौत हो चुकी है।इस घटना की सूचना इसके परिवार जनों को दिया गया परिवारजन दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे,इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।मृतक सिकंदराबाद रहकर प्राइवेट काम करता था. चैती छठ पर्व को लेकर अपने घर आया था। इस घटना के बाद इसके परिवार में कोहराम मच गया,परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है।

जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image