Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की मौत, हुआ बवाल..

News Image

Jahanabad - झोलाछाप डॉक्टर की वजह से एक मरीज की जान इलाज में लापारवाही की वजह से हो गई, उसके बाद मृतक के परिजनों ने काफी हंगामा किया.

 यह घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के भारथु टोला बेलदारी गांव की है,जहां गांव के रामप्रवेश बिंद की अचानक तबीयत बिगड़ गई,जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक झोलाछाप डॉक्टर नीरज कुमार को बुलाया गया,जहां डॉक्टर द्वारा उसे व्यक्ति को इलाज करने के दौरान एक इंजेक्शन लगाया,इंजेशन लगाने के कुछ ही देर के बाद उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई ललन कुमार ने बताया कि मेरे भाई को खांसी एवं बुखार हो गया था गांव के बगल के निवासी नीरज कुमार जो गांव में घूम-घूम कर लोगों को इलाज करता है उसे अपने भाई को इलाज करने के लिए बुलाया था  डॉक्टर द्वारा उसे इंजेक्शन लगा दिया गया , कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई.लगता है कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाया गया जिसके कारण ही मौत हो गई है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक व्यक्ति को उसके परिजन लेकर थाना पर आया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है ‌थानाध्यक्ष जगन प्रसाद ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है इसके परिजन का आरोप है कि एक डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हुई है ।पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोक टोक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लोगों का इलाज किया जाता हैं और गलत इलाज के कारण मरीजों की जान पर आ जाती है इन झोलाछाप डाक्टरों के पास डॉक्टर का किसी तरह का डिग्री भी नहीं है।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image