Daesh NewsDarshAd

बेन स्टोक्स के घर चोरी करने के आरोप में एक शख्स की गिरफ्तारी, पुलिस ने क्या किया अपील ?

News Image

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से जुड़ी पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि, वे जब पाकिस्तान दौरे पर थे, तो उनके घर में चोरी हो गई थी. चोरों ने उनके घर पर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, इस मामले में अब खबर सामने आई है कि, जांच-पड़ताल के क्रम में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. नकाबपोश चोरों ने कैसल ईडल में उनके घर से गहने और कई महत्वपूर्ण सामान चुरा लिया था. उस वक्त स्टोक्स की पत्नी और बच्चे घर पर थे. यह घटना 17 अक्टूबर की है. पुलिस ने स्टोक्स के घर में चोरी करने के आरोप में अब एक 32 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अब भी कसर रह गई है. पुलिस को और चोरों की तलाश है ताकि सामान बरामद हो सके. पुलिस ने इस संबंध में खास अपील की है.

इधर, एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, पुलिस ने अपने बयान में कहा कि, ऑफिसर्स कैसल ईडन में क्रिकेटर के घर में चोरी के बाद जानकारी जुटाने में लगे हैं. 17 अक्टूबर को घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया था. चोरों ने बेन स्टोक्स के पाकिस्तान दौरे के दौरान घर में सेंध लगाई थी, जहां उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं. परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन चोर आभूषण और अन्य कीमती चीजें सहित कई सामान चुराकर भाग गए. मामले में जांच जारी है. परिवार ने चोरी हुई कुछ चीजों की तस्वीरें जारी की हैं ताकि जांच में मदद मिले. अगर आपके पास कोई जानकारी है तो इंसीटेंड रेफरेंस नंबर 543 का हवाला देते हुए 101 पर कॉल करें या बगैर नाम बताए 0800 555 111 पर क्राइम स्टॉपर्स को कॉल करें.

बता दें कि, स्टोक्स ने चोट से उबरने के बाद मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी. चोरी की घटना इसी मैच के दौरान की है. स्टोक्स ने इंग्लैंड लौटने के बाद 30 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर चोरी हुए सामान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''सबसे बुरी बात यह है कि इस अपराध को तब अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर पर थे. शुक्र है कि, मेरे परिवार में से किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इसका उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है.'' बेन स्टोक्स ने कहा कि, जिस सामान की चोरी की गई है उनमें उनका ओबीई या ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर पदक भी शामिल है. यह राष्ट्र की तरफ से दिया जाने वाला सम्मान है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image