Hajipur :- तेज आंधी और बारिश की वजह से वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, इसके बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर में ब्रह्म स्थान के समीप विशाल पीपल का पेड़ गिरने से घर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. पेड़ गिरने की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग भाड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.इसके बाद इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति का शव बाहर निकाला.परिवार वालों के मुताबिक मृतक व्यक्ति अपने घर में सोया हुआ था,तभी अहले सुबह करीब 3:30 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई और पीपल का पेड़ घर पर ही गिड़ गया जिससे घर में सोए व्यक्ति की मौत हो गई. बताया गया कि पीपल का पेड़ बहुत पुराना था जहां पर लोगों के द्वारा जाकर पूजा पाठ भी किया करते थे। मृतक व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंदर किला मोहल्ला कौशल्या घाट निवासी अरविंद कुमार उर्फ़ गोपाल साहनी के रूप में हुआ है। नगर थाने की पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया गया कि मृतक को एक पुत्र और पुत्री है. मृतक हर दम बीमार रहता था तो मृतक की पत्नी मजदूरी करके पूरा परिवार चलती है। नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा पेड़ गिरने की सूचना दी गई थी। जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि एक व्यक्ति दबा हुआ है। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से भाड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया.
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट