Jahanabad - घर से दवा लेने के लिए निकले युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और फिर वह रेल की पटरी पर चला गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया.
यह हादसा पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट का है. स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने के कारण एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे चला गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई । मृतक पारसबीघा थाना क्षेत्र के शकूरगंज गांव का रहने वाला बताया जाता है । जो कोर्ट हॉल्ट से ट्रेन पकड़कर गया दवा लेने के लिए जाने के लिए निकला था और इसी दौरान ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में उसका पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन के नीचे चला गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना रेल थाने के पुलिस को दी गई इसके बाद रेल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया और परिजनों को सूचना दी । मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वह घर से दवा लाने के लिए गया जा रहे थे और इस बीच ट्रेन पकड़ने के दौरान हादसा हो गया.
गौरतलब है कि पटना गया रेल खंड के कोर्ट हॉल्ट आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिलती है.यात्री थोड़ी सी लापरवाही के कारण लोग बड़े हादसे के शिकार हो जाते हैं और उनको जान तक गवानी पड़ती है।.
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट