Join Us On WhatsApp

छत पर सो रहे व्यक्ति की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, परिजनों ने कहा...

A person sleeping on the roof was killed by hitting him with

Chhapra : सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में अहले सुबह एक व्यक्ति की ईंट से सर पर वार कर हत्या कर दी । आपको बता दें कि, लाढ़पुर गांव निवासी सजीवन सिंह का (45 वर्षीय) पुत्र अजय सिंह की मौत हुई है । वहीं मृतक के घर वालों ने बताया कि, बीती रात सभी खाना खाकर छत पर सोने चले गए, सुबह जब परिवारजनों की आंख खुली तो देखा कि मृत अजय सिंह अपने बिस्तर पर लहूलुहान है । जिसके बाद परिवार सदस्य आनन-फानन में उठा कर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रस्ते में मौत हो गई । वहीं परिवार वालों ने घटना की जानकारी गड़खा थाना को दी । जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की ।


वहीं इस मामले में थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि, इस घटना की सूचना मिलने पर हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे और वहां जांच शुरू की । फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।


छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp