Desk- खबर जहानाबाद से है जहां केस की सुनवाई कर रहे जज पर एक शख्स ने पत्थर से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए इसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.जज के निर्देश पर आरोपी युवक पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है वही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी है. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद व्यवहार न्यायालय के एक्साइज वन के जज पुष्पम कुमार झा केस की सुनवाई कर रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति जज पर पत्थर फेंकने लगा. एक पत्थर जज के हाथ पर लगा जबकि अन्य पत्थर आस पास गिरा. इसके बाद कोर्ट परिसर में अपना टपरी मच गयी जज के निर्देश पर तुरंत ही आरोपी शख्स को पकड़ लिया गया, और और पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया गया.
मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा के अनुसार जज पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी का नाम अखिलेश कुमार है जो जहानाबाद जिले के पारस बिगहा थाने के सोहरईया गांव का रहने वाला है. आरोपी प्रथम दृष्टया में विक्षिप्त लग रहा है.पूरे मामले की जांच पड़ताल और छानबीन की जा रही है और कानून संवत कार्रवाई की जायेगी.