Nalanda:- भैंस चोरी के शक में एक व्यक्ति के पीट-पीट कर हत्या का मामला नालंदा जिला से सामने आया है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव में यह घटना हुए है.सूत्रों की मानें तो देर रात भैंस चोरी के शक़ ग्रामीणों ने पीट पीटकर हत्या की और फ़िर सड़क किनारे लाकर फेक दिया गया ताकि मामला दर्ज न हो पाए.
वहीं मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कुछ ग्रामीणों ने बताया कि देर रात्रि दो बजे के आसपास भैंस चोरी करने के लिए अपने साथियों के साथ जुगाड़ गाड़ी से आया था. किसी तरह इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो आवाज सुनकर उठ गए उसके बाद पूरे गांव में हल्ला कर दिया तो चोर भागने लगा और भागने के दौरान जुगाड़ गाड़ी पर दौड़कर चढ़ने के दौरान गिर गया. जिससे इसकी मौत हो गई, पर सवाल उठता है कि यह हादसा होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर क्यों नहीं की.
इस घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार राय ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को यह व्यक्ति रोड पर घायल अवस्था में मिला था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी वही मौत हो गई. पुलिस मृतक के शिनाख्त करने के साथ है पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट - मो. महमूद आलम, नालंदा