Daesh NewsDarshAd

सहरसा में चोर बताकर एक व्यक्ति की निर्मम पिटाई, फिर..

News Image

Saharsa :-खबर सहरसा जिले के  पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार थाना इलाके के मानिकपुर गांव में कथित चोर की ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दिया, जिसको पुलिस ने जख़्मी हालात में सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया है.

  कथित चोर की पहचान सुपौल जिले के बसबिट्टी गांव निवासी लम्बू करोड़ी के रूप में हुई है। जख़्मी कथित चोर ने बताया कि वो पतरघट प्रखंड इलाके में मधुमख्खी के छते से मधु निकालने का कार्य किया करता है। और उसी कार्य से वो इलाके में घूम रहा था। लेकिन इसी बीच मिर्गी बीमारी होने के वजह से बेहोश होकर गिर गया। जब होश आया तो रात हो चुकी थी। इसके बाद वह निकल कर रास्ते में गुजर रहा था। लेकिन पस्तपार थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के ग्रामीण उसे चोर समझ कर बेहरमी से पीटना शुरु कर दिया। जिससे वह खून से लथपथ हो गया।इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनकी जान बचाई है.

 टी की सूचना मिलने पर पस्तपार थानाध्यक्ष ने गस्ती गाड़ी को वहां भेजा. उसे गाड़ी में बैठाकर पतरघट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन जख्मी की हालत गंभीर होने के मद्देनज़र डॉक्टर ने उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, फिर उसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जंहा वह इलाजरत है। 

 सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image