Bakhtiyarpur :- बाइक सवार अपराधियों ने पटना जिले के बख्तियारपुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हत्या से आक्रोशित लोगों ने काफी बवाल काटा है.
इस सम्बन्ध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि बख्तियारपुर पुलिस को सूचना मिली कि चकदौलत निवासी भूखलू पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मै भी घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि भूखलु पासवान को गोली लगी हुई है तो आस - पास के लोगों से पूछ ताछ किया गया तो जानकारी मिली कि कुछ लोग बाइक से आये थे, और घटना को अंजाम दिए हैं उनके परिवार के लोगों से भी बात किया गया तो उन लोगों ने कुछ लोगों का नाम बताया है जिसमें दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ किया जा रहा है जल्द हीं अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने पटना -बख्तियारपुर फोरलेन को जाम कर दिया और और उचित कार्रवाई की मांग करने लगे फिर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा काफी समझाने और न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद जाम हटाया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमण्डलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है।परिजनों के अनुसार कल शाम में गाँव के हीं एक व्यक्ति मृतक के दुकान पर सिगरेट लेने आया था उसी क्रम में दोनो के बीच विवाद हो गया था आज सुबह जब जानवर के लिए चारा लाने टाल क्षेत्र गया, तो उसी वक्त अपराधियों ने बाईक से जाकर गोली मारकर हत्या कर दी है।
बख्तियारपुर से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट