Danapur :- पटना के मनेर थाना क्षेत्र में राजदेव राय नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.
छितनावा गाँव के बधार में राजदेव राय की गोली मारकर हत्या की गई है । मृतक शाहपुर थाना के दाउदपुर गाँव का निवासी था।
मृतक के भाई ने बताया कि रात में राजदेव का फोन स्विच ऑफ हो गया था। अगले दिन सुबह सूचना मिली कि छितनावा गाँव के बधार में एक शव पड़ा हुआ है, जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि राजदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
इस सम्बन्ध में सिटी एसपी वेस्ट सरथ आर एस ने बताया कि मनेर थाना को बीती रात सूचना मिली थी कि छितनावा गाँव में एक शव पड़ा है। जांच में पता चला कि मृतक की मौत गोली लगने से हुई है। मृतक की पहचान दाउदपुर निवासी राजदेव राय के रूप में की गई।घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं । पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट