Chapra :-बीती देर रात छपरा शहर में जहां पुलिस सघन वाहन जांच अभियान में लगी रही, वहीं नगर थाना अंतर्गत दहियांवा मोहल्ला में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बाइक से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित किए जाने के बाद तीनों युवक अस्पताल से निकल गये. इस घटना की सूचना के बाद एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार एवं भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन लोगों के द्वारा त्वरित कार्रवाई में अस्पताल के बाहर से तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया.जिनसे पूछताछ की जा रही है.
मृत व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना मोहन नगर निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र श्रीकांत पटेल के रूप में की गई. वहीं सूचना के बाद मृतक का भाई शशिकांत पटेल सदर स्थल पहुंचा, जहां उसके द्वारा बताया गया कि उसका भाई संध्या में घर से निकला था. उसे यह जानकारी नहीं है कि वह कहां और किसके साथ गया था. उन्हें उसके भाई के फोन से ही दूसरे ने सूचना मिली कि वह घायल है और अस्पताल पहुंचाया गया है. जब वह अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उसके भाई की मृत्यु हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है
कि गोली किसने मारी और क्यों हत्या की गई इसके विषय में फिलहाल कोई जानकारी? फिलहाल हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस मृतक को अस्पताल पहुंचाने वाले तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. जिसमें मृतक के दोस्त भी शामिल है.वही इस मामले में एसपी कुमार आशीष ने बताया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगो को हिरासत में लिया है.और उनसे पूछताछ जारी है.
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट