Join Us On WhatsApp

शराब तस्कर को पकड़ने के चक्कर में पुलिस जवान की मौत..

A policeman died while chasing a liquor smuggler.

Ara:- शराब तस्कर का पीछा करने के चक्कर में पुलिस जवान की मौत हो गई, यह घटना भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र के कटिया गांव के पास हुई है. इस घटना के बाद परिवार और पुलिस महकमा में शोक की लहर है.

 मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम बाइक सवार शराब तस्कर का पीछा कर रही थी तभी उत्पाद विभाग की बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिसमें बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बिहियां थाना क्षेत्र के समरदह गांव के निवासी होमगार्ड जवान धर्मेंद्र पासवान की मौत हो गई. वहीं एएसआई मोहम्मद जमील अख्तर, होमगार्ड जवान सुशील कुमार यादव और निजी चालक विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी और होमगार्ड डीएसपी सुभाष सिंह ने आरा सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों की स्थिति की जानकारी ली. DSP ने बताया कि मृतक के परिवार को कानूनी प्रावधान के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी इसके साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर बोलेरो कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई. शराब तस्कर की खोजबीन की जा रही है.

 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp