Join Us On WhatsApp

पितृपक्ष मेला में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक का फोड़ा सर, फिर पहुंचाया अस्पताल

पितृपक्ष मेला में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक का फोड़ा सर, फिर पहुंचाया अस्पताल

A policeman on duty at the Pitrupaksha fair broke the head o
पितृपक्ष मेला में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक का फोड़ा सर, फिर पहुंचाया अस्पताल- फोटो : Darsh News

बिहार के गया जी में विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला शुरू हो चुकी है और देश दुनिया से श्रद्धालु अपने पितरों को पिंडदान करने के लिए पहुंचने लगे हैं। पितृपक्ष मेला की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीएम और एसएसपी ने अधिकारी और कर्मी समेत सभी कर्मियों को श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों समेत श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार का भी निर्देश दिया है लेकिन बावजूद इसके गया जी में एक पुलिसकर्मी का क्रूर चेहरा देखने को मिला है। पितृपक्ष मेले में सुरक्षा के लिए तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक ऑटो चालक की डंडे से पिटाई कर दी जिससे ऑटो चालक का सर फट गया। मामले में लोगों ने बताया कि ऑटो चालक गलती से ऑटो लेकर तय स्थल से आगे चला गया था जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसकी लाठी से पिटाई कर दी जिसमें उसका सर फट गया

यह भी पढ़ें -      CM नीतीश की एक और बड़ी घोषणा, अब इन महिलाओं को दे दी बड़ी सौगात...

इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग पुलिसकर्मी के व्यवहार को लेकर आक्रोशित भी दिखे। मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि एक ऑटो चालक अपने सर पर गमछा रख खून रोकने की कोशिश कर रहा है जबकि एक बाइक सवार और पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। वहीं एक अन्य युवक पुलिसकर्मी पर बेरहमी दिखाने का आरोप भी लगा रहा है। मामले में विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ भी हुआ है तो फिर आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -      PMCH में नर्सों ने किया कार्य बहिष्कार, कहा 'जब डॉक्टर 67 वर्षों तक कर सकते हैं इलाज तो हम...'

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp