Chapra :सारण के मंडल कारा से एक कैदी फरार हो गया है इस बात की जानकारी सारण एसपी कुमार आशीष ने दी है उन्होंने बताया है कि सिवान जिला के गोरिया कोठी निवासी नीतीश कुमार 15 दिन पहले गिरफ़्तार हुआ था वह यहां से भाग निकला है। सुबह में उसके गायब होने की सूचना मिली है तो जेल में हड़कंप मच गया। आनन फानन जेल अधीक्षक ने इसकी जानकारी भगवान बाज़ार थाना को दी।और उसकी जांच शुरू कर दी ।इस बात की जानकारी मिलने के बाद सारण एसपी ने सदर एसडीपीओ एक राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। और उक्त कैदी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है अभी तक उसके गिरफ्तारी नहीं है.
गौरतलब है कि जेल से कैदियों को फरार होने की अनेकों घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन उसके बाद भी जेल प्रशासन लापरवाह बना रहता है। इसी कड़ी में आज एक और कैदी फरार हुआ है। एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने कहा है कि हम जल्द ही उक्त कैदी को गिरफ्तार कर लेंगे। बताया गया है कि नितेश को चोरी के आरोप में 15 दिन पहले जेल भेजा गया था और यह भी बताया गया कि नीतीश कुमार दूसरी बार जेल से भागा है।इसके पहले वर्ष 2023 में ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद वह जेल गेट से ही भाग गया था उसे वक्त पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी 18 अप्रैल को भगवान बाजार पुलिस ने फिर पकड़ा ।इस घटना के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं जेल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं है और इसी कमजोरी का लाभ उठाकर नितेश जेल की दीवार फनकार फरार हो गया फिलहाल इस मामले में जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट