Saharsa :- एक फूल दो माली वाली फ़िल्मी कहानी के बारे में तो हर कोई जानता है, पर सहरसा में एक माली दो फूल वाली प्रेम कहानी देखने को मिली है. इस प्रेम कहानी को लेकर थाना परिसर में ही एक पति के सामने पत्नी और प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा.
पति के साथ दोनों पत्नी की नोंक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सदर थाना परिसर में जमकर हंगामा हुआ, पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर थप्पड़ भी चला। जिसके बाद लोगो ने दोनों को अलग किया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी निवासी निरंजन कुमार सिंह ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि मेरी पुत्री छवि प्रिया बीते दस जनवरी को एमएलटी कॉलेज अपने बहन के साथ फॉर्म भरने आई थी। कॉलेज में दूसरे दिन आने को कहा गया तो छवि ने अपनी बहन को गौतम नगर मौसा के घर जाने के लिए बोल कर विदा कर दिया और खुद मेला घूमने आने ओर बाद में घर आने आने की बात कही और वह वापस नहीं आई है. उसका फोन भी स्विच ऑफ है ।पिता के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और उस लड़की को शादीशुदा हालत में नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सोनू झा के साथ बरामद कर लिया। पुलिस दोनों को अपने साथ थाने लेकर आ गई.
इस बीच पता चला कि सोनू पूर्व से शादीशुदा है।वहीं सोनू के दूसरे शादी करने की सूचना मिलते ही पहली पत्नी सुपौल जिले के बकौर निवासी कल्पना कुमारी सदर थाना पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। सोनू की पहली पत्नी कल्पना ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी। सोनू के पिता सुपौल में कोसी प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं। उसे चार साल का एक पुत्र भी है। उसने कहा कि पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। जिसको लेकर कई बार महिला थाना सुपौल में आवेदन दिया था। जिसमें दोनों को बुला कर समझा बुझाकर सुलह करा दिया जाता था। कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी और अपने पति के दूसरी शादी करने की सूचना मिली है जिसके बाद वह थाना पहुंची है. वह अभी भी अपने पति के साथ रहना चाहती है, और किसी सौतन की एंट्री उसे मंजूर नहीं है.
इधर स्थानीय लोगो ने कहा कि सोनू और छवि प्रिया में फेसबुक पर प्यार हुआ था,और प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनो शादी कर लिया। अब यह शादी बवाल बन गया है, क्योंकि शादी की सूचना मिलते ही पहली पत्नी सदर थाना पहुंच गई. पहले उसने अपने पति को खूब खरी खोटी सुनाई उसके बाद अपने पति के प्रेमिका पर भी थप्पड़ चलाना शुरू किया जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग-अलग किया कर दिया। इस एक माली और दो फूल वाली प्रेम कहानी को लेकर पुलिस भी पशोपेश में है. वह कोर्ट में प्रेमिका सह दूसरी पत्नी का बयान करने जा रही है और कोर्ट के आदेश पर ही वह अगला कदम उठाएगी.
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट