Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अररिया में एक दुकानदार ने महिला ग्राहक का नाक काट दिया..

A shopkeeper in Araria cut off the nose of a female customer

Desk- महज 15 रूपये बकाया को लेकर दुकानदार ने महिला ग्राहक की नाक काट दी.. महिला गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है वही शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.


 यह मामला अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के  समौल हाट गांव की है. जमशेद नामक दुकानदार और उसके पिता पर बुलबुल खातून की नाक काटने का आरोप लगा है.



पीड़िता बुलबुल की मां असमीना खातून ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को सामान के लिए भेजा था। वह जमशेद की दुकान पर गई। पहले से दुकानदार का 15 रुपये बकाया था। जमशेद ने उधार के 15 रुपये तुरंत  देने को कहा, पर बुलबुल खातून ने तत्काल पैसे देने में असमर्थता जाता है जिसके बाद विवाद शुरू हो गया और फिर इसी के जमशेद के पिता नसरुद्दीन ने फरसा बेटी की नाक पर चला दिया, जिससे बेटी की नाक कट गई।


घटना के बाद घायल महिला को तुरंत फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फारबिसगंज के SDPO मुकेश साहा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.


 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp